रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। नगर में स्थित अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय निर्मला कॉन्वेंट हाईस्कूल में किंडरगार्डन के बच्चों के प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें बच्चों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि रिहंद जल विद्युत गृह के अधीक्षण अभियंता डीबी यादव व विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर एलिना ने फीता काटकर किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि छोटे छोटे मासूम बच्चों द्वारा बहुत ही अच्छी प्रदर्शनी लगाई गई है, मासूम बच्चों में इतना आत्मविश्वास भरा हुआ है कि वह यहां आए लोगों के सामने भी अपनी प्रस्तुति बेहतर तरीके से दे रहे हैं और जो भी मॉडल उन्होंने बनाये हैं उसके बारे में आसानी से बोल रहे हैं उन्होंने बच्चों के इस रचनात्मक कार्य की तारीफ की।विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर एलिना ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य है कि छोटी कक्षा के बच्चे साथ में खेलना सीखे और एक साथ बढ़ें, इसी थीम पर इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।उन्होंने बताया कि बच्चों को स्कूल में किताबी ज्ञान से हटकर पूरे वर्ष अन्य गतिविधियां जो आयोजित की गई उसी पर इसका आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के माता-पिता और अध्यापकों ने भी उनका सहयोग किया।प्रदर्शनी में बच्चों ने कल्पना से हटकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया उन्होंने बच्चों को इसके लिए शुभकामनाएं दी।इस दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक, अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे।