डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डाला सीमेंट वर्क्स के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ली मार्कुण्डी के बाडी में सीमेन्ट फैक्ट्री के ईकाई प्रमुख संदीप हिवारेकर के दिशा निर्देशन व पंकज पोद्दार, संजीव राजपूत मानव संसाधन प्रमुख एवं राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड के मार्गदर्शन में सौर ऊर्जा द्वारा संचालित वाटर पंप की स्थापना हेतु भूमि पूजन किया गया।चोपन ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गोंड एवं अन्य अधिकारी गणो व ग्रामीणो की उपस्थित में ब्लॉक प्रमुख ने भूमि पूजन किया।इस दौरान उन्होने कहा कि अल्ट्राटेक के द्वारा सामाजिक हित में किया जा रहा सोलर वाटर सिस्टम से ग्रामीणों को पीने का पानी आसानी से प्राप्त हो पाएगा।इस कार्य के लिए उन्होंने कंपनी का धन्यवाद भी दिया।सीएसआर प्रमुख रमेश पांडे ने इस कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि अल्ट्राटेक का प्रयास है कि सुदूर क्षेत्रों में जहां लोगों को पीने की पानी की समस्या है उसके समाधान के लिए इस तरह के प्रयास कंपनी द्वारा लगातार जारी है।कार्यक्रम में सीएसआर से रोहित श्रीवास्तव, टाटा चौधरी, गुड्डू गोंड एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।