ओबरा (पीडी राय/राकेश अग्रहरि)
ओबरा। स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ चारु द्विवेदी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गयी।बैठक में क्षेत्राधिकारी डॉ द्विवेदी ने उपस्थित संभ्रांत नागरिकों को बताया कि स्थानीय नगर के आम लोगों व शहर के गणमान्य लोगों की मदद से नगर में हर महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसी कैमरा लगवाए जाने का अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सीसी कैमरा लगवाना कोई महंगा काम नहीं है।बाजार में सस्ते कैमरे मौजूद हैं।इससे गृहस्वामी को घर व परिवार दोनों की सुरक्षा का लाभ मिलेगा।इसके अलावा कोई अप्रिय घटना कर भाग रहे अपराधी की लोकेशन भी पता चल सकेगी।चौराहों व तिराहों पर स्थित घरों में आवश्यक रूप से सीसी कैमरे लगाए जाने की अपील भी की।बैठक में थाना प्रभारी ने नगर के कबाड़ियों के दुकानों पर कैमरा लगवाने के लिए चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया।इस दौरान मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पति श्रवण पासवान, समाजसेवी देव प्रकाश मौर्या, सुशील गोयल, सुशील कुशवाहा, मो राज अंसारी, सैय्यद आरिफ, अनिल यादव, रमेश यादव, अमरेश यादव, नीरज भाटिया, अरविंद सोनी, अभिषेक अग्रहरि, सभासद राजू साहनी, दशरथ शुक्ला, अमित गुप्ता, नील प्रताप, वीरेंद्र मित्तल, एड मनोज पाठक, इंस्पेक्टर क्राइम माधव सिंह, चौकी इंचार्ज समीरन सोनकर, एसआई संतोष सिंह, एसआई ऐश खान आदि उपस्थित रहे।