विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विण्ढमगंज। दुद्धी को जिला बनाने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव के नेतृत्व में आगामी 18 फरवरी से विंढमगंज से दुध्दी तक सोनांचल बचाओ तिरंगा पदयात्रा निकालेंगे।सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव ने बताया कि दुद्धी को जिला बनाना बहुत आवश्यक है।बिना दुद्धी के जिला बने इस क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता है।इसके अलावा स्थानीय कल कारखाने में जो आउटसोर्सिंग कंपनियां कार्यरत हैं इसमें संविदा कर्मी के रूप में 80% स्थानीय लोगों को रखा जाए, सोनभद्र से दिल्ली जाने के लिए सुपरफास्ट सोनांचल एक्सप्रेस रेलवे द्वारा चलाया जाए।म्योरपुर हवाई अड्डे का नाम सोनांचल एयरपोर्ट रखा जाए।इसके अलावा सोनांचल विश्वविद्यालय की स्थापना किया जाए, खनिज संप्रदायों पर रखने वाले रायल्टी मे सोनभद्र की हिस्सेदारी तय की जाए, वन अधिकार कानून के तहत आदिवासियों को जमीन का पट्टा दिया जाए सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 18 फरवरी से विण्ढमगंज थाने तिहराहा से दुद्धी के लिए सोनांचल तिरंगा पदयात्रा सोनभद्र संघर्ष वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा जिसमें संघर्ष वाहिनी के 50 कार्यकर्ता शामिल होंगे, पदयात्रा शाम 5:00 बजे दुद्धी के टाउन क्रिकेट क्लब के मैदान पर पहुंचकर संबोधन के साथ समाप्त होगी।इस संबंध में जिलाधिकारी से कार्यक्रम को संपादित करने के लिए अनुमति मांगी गई है।