ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेणुकापार चकाड़ी ऐश डैम के पास सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक लग्जरी कार पलटी हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी।मौके से गुजर रहे राहगीरों ने पलटी कार देखकर सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया।पुलिस ने मौके पर मिले नंबर प्लेट के आधार पर कार मालिक का पता कर इसकी जानकारी दी।प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ला ने बताया कि सोमवार सुबह करीब दस बजे रेणुकापार स्थित चकाड़ी डैम के पास एक कार क्षत्रिग्रस्त अवस्था में मिलने की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों तक जांच पड़ताल किया।लेकिन घटना के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिल पायी।बताया कि नंबर प्लेट के आधार पर कार मालिक का पता कर उन्हें कार मिलने की जानकारी दी गयी।बताया कि कार ओबरा तापीय परियोजना में कार्यरत सेक्टर 9 निवासी एई सुनील कुमार की है।वह पिछले कई दिनों से नगर के बाहर गए हुए हैं।कार की चाभी वह अपने पड़ोसी को देकर गए थे।ऐसे में उनकी कार किन परिस्थितियों में वहां पहुंची, उसकी छानबीन की जा रही है।बताया कि कार के दोनों एयर बैग भी खुले हुए थे।घटना की सूचना पुलिस द्वारा कार स्वामी को दे दी गई है।वही क्षतिग्रस्त कर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।