म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र देवरी में सोमवार को कश्यप दिव्य ज्योति सेवा सोसायटी द्वारा ईएलएमएस और पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से चल रहे प्रोजेक्ट छलांग को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया।समापन के दौरान खंड शिक्षाधिकारी विश्वजीत कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण में सीखी गई सभी चीजों को अपने-अपने विद्यालय के प्रत्येक बच्चों तक पहुंचाए और उनका प्रतिभाग सुनिश्चित कराएं तभी यह प्रशिक्षण सफल होगा।कार्यक्रम के समापन के दौरान प्रशिक्षण में आए खंड शिक्षा क्षेत्र के सभी 35 विद्यालय के स्कूल के नोडल अध्यापक और पीटीआई अध्यापकों को खंड शिक्षा अधिकारी के हाथो प्रमाण पत्र और ईएलएमएस स्पोर्ट संस्था द्वारा दिए गए।इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर विकाश शर्मा, फील्ड कोऑर्डिनेटर बाबू लाल शर्मा, अभिषेक कुमार, मनीष, ऋतु, आनंद यादव, रश्मि सिंह, संयोगिता, दिलीप कुमार,सुनीता वर्मा समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।