बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी में स्थापित तार कोल प्लान्ट एक सप्ताह से संचालित हो रहा है जिसके बाद आस पास के लोग परेशान हैं।धुल व तार की महक से एलर्जी मरीज भी परेशान हो रहे हैं।जिसको लेकर उपभोक्ताओं में पर्यावरण विभाग के खिलाफ आक्रोश है।विकास खण्ड बभनी के बभनी बीजपुर मार्ग पर छ माह पहले तार कोल प्लान्ट स्थापित किया गया है, इस प्लांट से निकलने वाला धुआं और डस्ट पेड़ पौधों सहित आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है।इसमें गिट्टी का डस्ट और तार की महक से एलर्जी मरीजों को समस्या हो रही है।तारकोल प्लांट से उठ रहे धुएं से आस पास के लोग परेशान है।चार पांच दिनों से प्लांट से निकल रहे धुएं से आस पास का वातावरण प्रदूषित हो रहा है।जानकारों की मानें से फल दार वृक्षों पर भी भविष्य में समस्या आएगा।वहीं बीमारी फैलने का डर सता रहा है।मामले के बावत पर्यावरण अधिकारी यु के गुप्ता ने बताया कि इस तरह के प्लांट के स्थापित किए जाने की जानकारी नहीं प्रकरण की जांच किया जाएगा।ग्रामीण सीएस पान्डेय ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
पर्यावरण विभाग पर उठ रही उंगली
बभनी। पर्यावरण विभाग पर गांव व बस्ती के बीच में तार कोल मिक्स प्लान्ट स्थापित किए जाने से पर्यावरण विभाग पर उंगली उठ रही है।बस्ती मे किस तरह प्लांट लगाने की अनुमति दी गई यह भी जांच का विषय है। फिलहाल पर्यावरण अधिकारी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।कहीं ऐसा तो नहीं विभाग के अनुमति के बगैर ही प्लान्ट को चालू कर दिया गया।वही इस मामले में पर्यावरण अधिकारी उमेश गुप्ता ने कहा कि बभनी क्षेत्र में स्थापित तार कोल प्लान्ट की जानकारी नहीं है, मैं पता कर इसकी जांच कराता हुं।