विंढमगंज (वीरेन्द्र कुमार)
विंढमगंज। दुद्धी विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय धुमा पर बीते दिसंबर माह में 80% की उपस्थिति दर्ज करने वाले 93 छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार कनौजिया की ओर से स्वेटर एवं बैग का वितरण किया गया।स्वेटर व बैग प्रकार बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कनौजिया ने बताया कि विद्यालय के सभी बच्चों को मेरे द्वारा नवंबर माह में ही सूचित कर दिया गया था कि आगामी दिसंबर माह में 80% तक की उपस्थिति दर्ज करने वाले सभी बच्चों में स्वेटर एवं बैग वितरण किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी इस तरह का उत्साह वर्धन का कार्यक्रम चलाया जाएगा।मौके पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के विंढमगंज प्रज्ञा मंडल के परिजन हुलास राम यादव व रामदास कुशवाहा के द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यालय के सभी 48 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रमाण पत्र का वितरण किया गया जिसमें विद्यालय के कक्षा 8 का छात्र बाबीदेवल प्रथम स्थान, नवनीत कुमार कक्षा 6 द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान पाने वालों को मेडल पहनकर विशेष स्वागत किया गया।