डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर गुरूवार को ग्राम पंचायत कोटा के परासपानी में स्थित राजकीय इंटरमीडिएट कालेज गुरमुरा के सभी छात्र-छात्राओं को एल्बेडाजाॅल दवा की खुराक एक-एक कर खिलाया गया।कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य दिल मुहम्मद की मौजूदगी में कालेज के अध्यापक अमरनाथ यादव ने बच्चों को एल्बेडाजाॅल दवा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कृमि नियंत्रण करने वाली दवा है,जिसे एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को दिया जाता है।यह दवा पेट में पलनवे वाले कीड़ो से छुटकारा दिलवाएगा।पेट में मौजूद कीड़ो के कारण तमाम तरह की समस्या पेट के अन्दर उत्पन्न होता है।एक तो भोजन करने पर भोजन नहीं पचता है।जीभ का स्वाद बिगड़ जाता है।शौच इत्यादि में समस्या होती है।जिसके कारण शरीर दिनो दिन कमजोर होता जाता है।एल्बेडाजाॅल दवा पेट के अन्दर पलने वाले कीड़ो को नष्ट कर देता है।जिससे शरीर स्वस्थ और रोगमुक्त हो जाता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिस्क का विकास होता है।स्वस्थ बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास तेजी से होता है।उन्होने बताया कि कालेज में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की कक्षाओं में अध्यनरत्त सभी 327 बच्चों को एल्बेडाजाॅल की खुराक दी गई।