डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। नशे के सौदाकरो के विरूद्ध हो कड़ी कार्यवाही तभी नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लग सकेगा।उक्त बाते भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डा०धर्मवीर तिवारी ने कही।उन्होने कहा कि नशे का अवैध कारोबार गांजा, हेरोईन व मेडिकल स्टोरो पर नशे के हो रहे इंजेक्शनो की बिक्री आदि पर तत्काल प्रभाव से रोक लगना चाहिए, जो नहीं हो पा रहा है।जनपद के डाला, ओबरा, रेनुकूट, अनपरा, रावर्टसगंज, दुद्धी, चोपन आदि स्थानो पर अवैध नशे का कारोबार तेजी से पनप रहा है।जो नशे के हब के रूप में जाना जाने लगा है।क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का कारोबार भी चल रहा है।नशे के कारण कई घर तबाह व बर्बाद हो रहे है।नशे के कारोबार पर कड़ाई से लगाम लगना चाहिए और जो रंगेहाथ पकड़ा जाए उसे जेल की सलाखो में लंबे समय तक डाल दिया जाए, ताकि वह जल्द छूट न सके।उन्होने कहा कि पढ़ने लिखने वाले नौजवानो को नशे के लत से बचाना है तो हर अविभावको को चाहिए कि अपने बच्चों की गतिविधियो पर पैनी नजर रखे।नशे के कारण होने वाले नुकसानो के बारे में बच्चों को खुलकर बताए जाए ताकि वह सावधान रहे और किसी के बहकावे में न आवे।बच्चें देश के भविष्य हैं।पुलिस को चाहिए कि गैर जनपद या गैर प्रदेशो से अवैध मादक पदार्थो को लेकर सोनभद्र में आने वालो को जनपद की सीमाओ पर ही दबोच लिया जाना चाहिए और उन्हें कानून के ऐसे कठोर से कठोर धाराओ में निरूद्ध किया जाना चाहिए ताकि दोबारा कोई नशे के कारोबार के प्रति शिर न उठा सके।उन्होने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में अपराधियो पर कड़ी कार्रवाई हो रही है, उसी प्रकार पकड़े जाने वाले नशे के कारोबारियो पर भी कड़ी कार्रवाई हो।