चोपन (मनोज चौबे)
– अग्नि को साक्षी मान एक दूजे के हुए 111 जोड़े
चोपन। स्थानीय रेलवे ग्राउंड में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 109 जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लेकर जीवन भर के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया तो वहीं 2 मुस्लिम जोड़ो को मौलाना सद्दाम कादरी ने निकाह कराया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड़, ब्लाक प्रमुख लीला देवी गोड़ ने सर्वप्रथम गणेश जी का आरती पूजन किया।तत्पचात वैवाहिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस दौरान मंत्री संजीव गोंड़ ने बताया कि गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह समारोह पूर्वक संपन्न कराने के लिए सरकार की ओर से योजना शुरू की गई है।सामूहिक विवाह योजना का लाभ सभी पात्र जनों को मिल सके इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है।विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने नवविवाहित जोड़ों को आशिर्वाद देते हुये कहा कि इस सरकार मे हर गरीब कन्याओं की शादी भी सरकार द्वारा धूमधाम से कराया जा रहा है।जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है शादी मे गृहस्थी का सारा सामान समेत पैसा भी खाते मे देने की व्यवस्था है।क्षेत्र मे सामुहिक शादी को लेकर लोगों मे काफी उत्साह देखा गया।वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।नवदंपत्तियों को 35 हजार रूपए के साथ गृहस्थी के सामान उपहार स्वरूप दिए गये।इस मौके पर जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, बीडीओ शुभम बरनवाल, एसडीओ पंचायत सुनील पाल, समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर सिंह, ग्राम प्रधान रामसजीवन यादव, प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव, पंडित दिलीप शास्त्री, अंब्रीश श्रीवास्तव इत्यादि प्रदीप सिंह, मयंक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ चाक चौबंद रहे