ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन करने के लिए लगातार दबाव बनाने का मामला रविवार की शाम प्रकाश में आया है।मामले में पुलिस ने परिजन की शिकायत पर दोनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।खैरटिया निवासी रवि उर्फ़ जानसन और गैस गोदाम रोड निवासी महताब दोनों के द्वारा पीड़िता किशोरी के साथ पिछले तीन वर्षों से जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने के साथ ही शादी करने का झांसा देकर पीड़िता पर धर्म परिवर्तन करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था।वही शारीरिक सम्बन्ध के दौरान पीड़िता के गर्भवती होने पर उसके इच्छा के विरुद्ध तीन माह के गर्भ को धोखे से दवा खिलाकर गर्भपात भी कर दिया।पुलिस ने बताया कि पीड़िता किशोरी के परिजन ने बीते सोमवार को ओबरा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराकर पूरे मामले की जानकारी दिया।जिसके बाद आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम गठित कर दोनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गयी।साथ ही मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गजराज नगर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ला ने बताया कि दोनों आरोपियों को सम्बंधित धाराओं 376(2)(एन), 313, 5जे(II)/6 पाक्सो एक्ट, धारा 3/5(1), उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 व 3(2(वी) एससीएसटी एक्ट में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई राजेश दुबे, मुख्य आरक्षी लल्लन सिंह यादव और आरक्षी शुभम गुप्ता शामिल रहे।