बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नेमना के टोला कोडार में रविवार को मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को एनटीपीसी चिकित्सालय ले गयी जहा चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि गुड्डू बैगा पुत्र बंधन बैगा निवासी नेमना ग्राम सभा सिरसोती के टोला कोडार जा रहा था, अचानक अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे उसे गंभीर चोट आ गई।जब तक उसे चिकित्सालय ले जाते तब तक उसकी मौके पर मौत हो गई।पुलिस शव को मोर्चरी में रखवा कर विधिक करवाई में जुट गई।