म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। यूकेलिप्टस की लकड़ियों के नीचे महुआ और सागौन की लकड़ी छुपाकर ले जाते एक ट्रक को वन व पुलिस विभाग की टीमों ने शुक्रवार की देर शाम पकड़ लिया।पिपरी वन रेंज में शनिवार को लड़कियों को उतारकर उनकी नापी कराने के साथ ही मुकदमा दर्ज कर ट्रक को सीज कर दिया गया है।कार्यवाही से अवैध कटानकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।दक्षिणांचल में अवैध कटान का खेल अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।बेशकीमती पेड़ों की कटान लगातार की जा रही है।ऐसे में बेशकीमती पेड़ों की कटान का नया मामला गणतंत्र दिवस के दिन सामने आया।मुखबिर की सूचना पर मुर्धवा और हाथीनाला के बीच पिपरी वन क्षेत्राधिकार राघवेंद्र कुमार व हाथीनाला पुलिस की अगुवाई में टीम ने एक ट्रक को यूकेलिप्टस के साथ सागौन और महुआ के पेड़ की बेशकीमती लकड़ियों को ले जाते हुए रोका गया।इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रक को रोक कर जांच की गई तो उसमें से बेशकीमती सागौन व महुआ के बोटे भी बरामद हुए।26 जनवरी की छुट्टी के वजह से ट्रक को खड़ा कर दिया गया।शनिवार को ट्रक से लकड़ियों को उतारा गया तो इनमें 23 बोटे सागौन के जबकि 9 वोट महुआ की लकड़ी बरामद हुई।ऐसे में वन विभाग की कार्यवाही से अवैध कटानकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।पिपरी वन रेंज कार्यालय में शनिवार को लकड़ी को उतरवाकर उसकी नापी कराने के बाद ट्रक और लकड़ी को सीज कर दिया गया है।इस कार्यवाही में हाथीवाला पुलिस के अलावा पिपरी वन रेंज के क्षेत्राधिकार राघवेंद्र कुमार, वन दरोगा विमल, संजीव, मदन कुमार, फूलचन्द्र समेत तमाम लोग शामिल रहे।वन क्षेत्राधिकार राघवेंद्र कुमार ने बताया कि लकड़ी बभनी वन रेंज से लाद कर ले जाई जा रही थी।