डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। नगर पंचायत क्षेत्र के लक्ष्मण नगर में स्थित सरदार भगत सिंह विद्या मंदिर का स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम के साथ मनाया गया।विद्यालय प्रांगण को रंग-बिरंगे, फूलों, गुब्बारो व झालरो से सजाया गया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी व सपा जिला सचिव मंगल जायसवाल द्वारा प्रतिभाग करने वाले 100 बच्चों को टिफिन देकर उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि के साथ प्रबंधक पारसनाथ यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती कुमारी, राजीव कुमार, पवन शर्मा प्रदीप शुक्ला ने मां सरस्वती की छवि चित्र के समक्ष दीप प्रच्च्वलित कर किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की भारत की अनेकता में एकता की छवि और देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुतियों ने सब का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने विद्यालय में पठन पाठन करने वाले छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार ग्रहण करने की बात कही।उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने वाले 100 छात्र छात्राओं को टिफिन देकर उत्साहवर्धन किया।गुणवत्तापूर्ण अच्छी शिक्षा देने के लिए अध्यापकों से अपील कर विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की।संचालन अजय विश्वकर्मा ने किया।इस दौरान विद्यालय के अध्यापक सोमनाथ, सौरभ आदि लोग मौजूद रहे।