ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय अम्बेडकर स्टेडियम में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के नौवे दिन का पहला मुकाबला रांची रेलवे बनाम मास्टर क्लास नोएडा के बीच खेला गया।इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा नेता विपिन पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया और खेल भावना से खेलने की शपथ ग्रहण कराई।यही नहीं उन्होनें जीवन में खेलों की उपयोगिता व इससे होने वाले लाभ के प्रति भी जागरूक किया।राँची रेलवे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर मे से 15 ओवर में सभी विकट खोकर 129 रनों का लक्ष्य रखा।रांची रेलवे के बल्लेबाज कुमार शांतनु ने 4 चौके की मदद से 26 गेंद में 33 रन, ईशु आर्यन ने 12 गेंद पर 25 रन बनाए।नोएडा के गेंदबाज ज्ञानू ने 4 ओवर में 16 रन देकर 6 विकेट व आशुतोष मिश्रा ने 2 विकेट लिया।जवाब मे उतरी नोएडा की टीम 12.3 ओवर में 65 रनों पर ढेर हो गयी।नोएडा के बल्लेबाज ईशान ने 16 गेंद 24 रनों का योगदान दिया।रांची रेलवे के गेंदबाज विवेक नागर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट और राजा ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए।मैन ऑफ मैच रांची रेलवे के राजा को आयोजन समिति ने पुरस्कृत किया।दूसरा मुकाबला धनबाद रेलवे बनाम मुगलसराय रेलवे के बीच खेला गया।मुगलसराय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट गवा कर 96 रनों के लक्ष्य रखा।मुगलसराय के बल्लेबाज दिलीप यादव ने 15 गेंद पर 28 रन और सिद्धांत पाठक ने 12 गेंद पर 5 चौके की मदद से 33 रन बनाए।धनबाद रेलवे के गेंदबाज आशुतोष मिश्रा ने 3 ओवर में 8 रन 3 विकेट और राहुल प्रसाद ने 4 ओवर में 12 रन 2 विकेट लिए।जवाब में उतरी धनबाद रेलवे की टीम 10 ओवर में आसानी से मात्र 1 विकेट गवा कर लक्ष्य पूरा कर लिया।धनबाद रेलवे के बल्लेबाज श्रेष्ठ पाठक ने 27 बॉल पर 41 रन और पप्पू सिंह ने 29 बाल पर 36 रन बनाए।मुगलसराय रेलवे के गेंदबाज अजमत ने 1 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट लिया।इस मैच का मैन आफ द मैच धनबाद रेलवे के आशुतोष मिश्रा को समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया।कल का मुकाबला धनबाद रेलवे बनाम रांची के बीच खेला जाएगा।निर्णायक रोशन सिंह व प्रदीप शर्मा रहे।स्कोरर अक्षय बंगाली व उद्घोषक संकट मोचन झा रहे।