रेणुकूट(अमिताभ मिश्र)
रेणुकूट। नगर में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा, पूरे नगर में त्यौहार जैसा माहौल बना रहा। खाड़पाथर,मुर्धवा, रेणुकूट, पिपरी में स्थित सभी मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाकर वहाँ सुंदरकांड, आरती,पूजा पाठ, हवन का दौर चलता रहा वहीं कई जगहों पर बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाकर अयोध्या के कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया। खाड़पाथर में दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, शिवमंदिर, मुर्धवा में खाटू श्याम मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, पारदेश्वर महादेव मंदिर,गांधी मैदान के सामने हनुमान मंदिर,बस स्टैंड पर स्थित शिव मंदिर,ग्रासिम इंडस्ट्रीज के राम मंदिर,पिपरी में हनुमान मंदिर, वन देवी मंदिर सहित कई मंदिरों में दिन भर उत्सव सा माहौल रहा। कई जगह पर भंडारे की भी व्यवस्था की गई थी, पूरे दिन भगवान राम के आने को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह बना रहा। सड़कों पर जहां वाहनों की आवाजाही कम रही वही लोग घरों से निकलकर दीपक,धूपबत्ती,घी,तेल और पूजन सामग्री खरीदते देखे गए। पूजा पाठ वाली दुकानों पर तो दिन भर भीड़ लगी रही, प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर शाम होते ही लोगों ने अपने घरों को झालरों से सजाया और दीपावली की तरह दीपक जलाया। युवा लड़के भी खूब जोश में दिखाई दिए और उन्होंने सुबह से ही पटाखा बजाना शुरू किया जो देर शाम तक बजता रहा। शाम होते ही मंदिरों में सैकड़ो दीपक जगमगा उठे और लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर भगवान का दर्शन पूजन किया। लाउडस्पीकर से जगह-जगह भक्ति गीत बजते रहे।