बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
– बभनी क्षेत्र में दो विद्यालयों पर हुई नवोदय की परीक्षा
बभनी। शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नवोदय की परीक्षा कराई गई।नवोदय की परीक्षा 266 परीक्षार्थियों ने छोड़ दिया।शनिवार को बभनी क्षेत्र के दो विद्यालयों राजकीय इंटर कालेज चपकी और दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कालेज बभनी को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। शनिवार को सुबह दोनों केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा शुरू हुई।केंद्र व्यवस्थापक एस के पांडेय ने बताया कि दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कालेज बभनी में 341 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 225 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए 116 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया।इसी प्रकार राजकीय इंटर कालेज चपकी में 360 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 220 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए शेष 140 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।इस प्रकार से दोनों परीक्षा केंद्रों पर मिलाकर 266 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया।