सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– जिले के मंदिरों में साफ सफाई व स्वच्छता अभियान मे बढ़ चढ़कर ले हिस्सा- भूपेश चौबे
सोनभद्र। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोनभद्र भक्तिमय हो गया है। पूरे जिले में देवस्थानों पर साफ सफाई के साथ ही तैयारियां तेज कर दी गई है।उसी क्रम में आज रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में साधु संतों का अंग वस्त्र के द्वारा सदर विधायक भूपेश चौबे ने स्वागत किया।मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने साधु संतों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयास से अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण संभव हुआ है।कहा कि 22 जनवरी को जिले के सभी मंदिरों में दीपक जलाएं साथ ही सभी मंदिर परिसरों व आस पास के क्षेत्रों मे स्वच्छता अभियान भी चलाये और पूजन अर्चन करें।उन्होंने जनपदवासियों से श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने अपने घरों पर दीपक जलाने की अपील की।पंचमुखी महादेव मंदिर के पुजारी लक्ष्मण दूबे दण्डईत बाबा के पुजारी लक्ष्मीदास बाबा, मंगलेश्वर धाम के पुजारी पूज्य राजकुमार गिरी, मछन्दरनाथ आश्रम के पुजारी गोवर्धन बाबा, अचलेश्वर महादेव के पुजारी ओमप्रकाश तिवारी, चिरुई शिवमंदिर के पुजारी गिरजाशंकर पाण्डेय, ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर पटवध के पुजारी प्रमोद तिवारी, वैष्णों मंदिर के पुजारी श्रीकांत तिवारी सहित उपस्थित अनेको मंदिरों के पुजारियों का सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा अंगवस्त्र से स्वागत किया। इस मौके पर अजय शेखर, ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, चुर्क चेयरमैन मीरा यादव, पूर्व चेयरमैन विजय जैन, जितेन्द्र सिंह, समाजसेवी गणेश अग्रवाल, राजबहादुर सिंह, दीपक दूबे, महेन्द्र पाण्डेय, बलराम सोनी, जमुना पासवान, पुष्पा सिंह, गुडिया तिवारी, चन्द्रप्रकाश दूबे, रजनीश रघुवंशी अनिल पाण्डेय, गौरव शुक्ला, कृष्णानन्द तिवारी, पूर्व प्रमुख रमेश मिश्रा, रमेश पटेल, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, संतोष शुक्ला आदि मौजूद रहे।