डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। जनहित को ध्यान में रखते हुए नगर के क्षेत्र में तहसील के निमार्ण को लेकर डीएम व एडीएम को सौंपा गया ज्ञापन।शुक्रवार को नगर अध्यक्षा फुलवंती कुमारी ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हमने सभासदों के साथ मिलकर जनससमयाओं को देखते हुए नगर पंचायत क्षेत्र डाला के अंतर्गत ओबरा तहसील का निर्माण किए जाने को लेकर डाला नगर में पूर्व जिलाधिकारी द्वारा कुल 07 स्थानों का चिन्हांकन करने के बाद एक मात्र स्थान डाला लक्षमण नगर में 12 बीधा भूमि अधिग्रहित कर किया गया था।जो लक्षमण नगर डाला से ओबरा संपर्क मार्ग स्थित था वहां तहसील बन जाने से इस तहसील के अतर्गत आने वाले समस्त मजदूरो, किसानों और आदिवासियों के लिए यहा आने जाने में अत्यन्त सुगम व सुविधाजनक होगा चूकि यह स्थल मुख्य राजमार्ग से सिर्फ 500 मी० दूरी पर है और तहसील भवन चयनित भूमि डाला ओबरा के ठीक मध्य में स्थित है परन्तु वर्तमान समय में उक्त तहसील भवन को ओबरा में स्थानांतरित करने की सूचना प्राप्त हो रही है।मुख्यमार्ग के पास तहसील बन जाने से लगभग 67 गांव के लोगों आने जाने में सुविधा होगी जबकि ओबरा में बनाने पर सिर्फ 35 गांव ही सम्मिलित हो सकते है।वहीं क्षेत्र के निवासियों की सुविधा को देखते हुए तहसील भवन को लक्षमण नगर डाला के पूर्व चयनित भूमि में या मुख्य राजमार्ग से सटे हुए भूमि पर ही निर्माण कराने की कृपा करे।इस दौरान टीम में सभासद विन्दू सिंह, विशाल कुमार, अवनीश देव पाण्डेय, संतोष कुमार कुशवाहा, बहावीर कुमार, चंद्र वंशी, ज्ञान देवी, नितेश कुमार आदि सभासद शामिल रहे।