रेणुकूट (अमिताभ मिश्र)
रेणुकूट। पिपरी थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही दुर्घटना के बाद वाहन में आग लगने की लगातार घटनाएं हो रही हैं, बीते 20 दिनों के दौरान इस तरह की घटना में कुल पांच वाहन जलकर खाक हो गए हैं।रविवार की भोर में लगभग 1 बजे वन देवी मंदिर के आगे दो ट्रकों में हुई टक्कर के बाद आग लग गई जिससे दोनों ट्रकों के केबिन जलकर खाक हो गये।सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया।पिपरी थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अनपरा से कोयला लेकर रेणुकूट की ओर आ रही ट्रक रविवार की भोर में लगभग 1 बजे वन देवी के समीप पहुंची थी की रेणुकूट से अनपरा की और खाली ट्रक जा रही थी, रिहंद बांध के समीप घने कोहरे की वजह से दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई।दुर्घटना के बाद वाहनों में लग रही आग को देखकर वाहन पर सवार चालक व खलासी मौके से भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी घटना की वजह से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।आये दिन हो रहे दुर्घटनाओं को देखते हुए लोगों ने हाथीनाला से अनपरा तक सड़क को फोरलेन बनाने की मांग की है।इसके पूर्व 25 दिसंबर को भी दो वाहनों में आग लग गई थी जिसमें एक ट्रक के चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई थी, वहीं दो दिनों पूर्व शराब लदी ट्रक के पलटने से उसमें आग लग गई।इसी तरह रविवार की भोर में भी दुर्घटना के बाद दोनों वाहन जल गए लोगों ने दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए फोरलेन बनवाने की मांग की है।