बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। एनटीपीसी रिहंद राखी बंधे से राख परिवहन के दौरान आये दिन बस्ती में बेतरतीब राख गिराए जाने से घरों में फैल रही राख और प्रदूषण से त्रस्त ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया।एनजीटी के नियम विरुद्ध परिवहन में लगे हाइवा चालकों से खफा ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह सिरसोती गाँव के पुनर्वास बस्ती में बैढन बीजपुर बाई पास मार्ग पर सड़क जाम कर हंगामा करते हुए सड़क पर गिराई गयी राख को तत्काल हटाने की माँग की।ग्रामीण प्रेमचंद, सुनील कुमार, ब्रह्मानन्द, कपूरचंद, अत्रिलाल, उमेश कुमार, रामाधार, शिवलाल, जमुना आदि ने कहा कि सड़क तभी खुलेगी जब घरों के सामने और सड़क पर गिराई गयी राख हटाई जाएगी।बताया गया कि गुरुवार की रात एक हाइवा राख लोड कर गंतब्य को जाते समय सिरसोती बस्ती में कई जगह राख गिरा कर भाग गया था।सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पहिये से उड़ रही राख घरों में जा रही थी जिससे लोगों का घरों के बाहर बैठना निकलना मुश्किल हो गया।इसी से खफा ग्रामीण इकठ्ठा होकर राख लोड वाहनों के सामने आकर हंगामा करते हुए लगभग तीन घण्टा तक राख परिवहन को बन्द करा दिया जिससे सड़क पर राख लोड हाइवा का लंबा जाम लग गया।बाद में सूचना पर पहुँचे राख लोडिंग के ठेकेदार ने जेसीबी और हाइवा लगा कर बस्ती में गिराई गयी राख को हटाया तब जाकर राख परिवहन फिर से सुरु हो पाया।इस बाबत डीजीएम राख निस्तारण पी लक्ष्मी एनटीपीसी रिंहद से फोन पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नही किया जिसके कारण प्रबन्धन का पक्ष नही मिल पाया।