रेणुकूट(अमिताभ मिश्र)
लगातार चोरी की घटनाओं से नगरवासी दहशत में
रेणुकूट। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस की सायरन और पेट्रोलिंग से बेखबर चोर लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं। बीते मंगलवार की शाम हिंडालको आवासीय परिसर में दो आवासों में मौका पाकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। हिंडालको लैबोरेट्री डिपार्टमेंट में कार्यरत तारकेश्वर सिंह परिवार के साथ कंपनी के आवासीय परिसर स्थित आई 130 में रहते हैं। मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे पत्नी के साथ रेणुकूट बाजार में खरीदारी करने गए थे। वापस लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा देख सन्न रह गए। पीड़ित के अनुसार मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे अपनी पत्नी को बच्चों के साथ बाजार में खरीदारी के लिए निकले। 2 घंटे बाद वापस लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ देख सन्न रह गए। घर में कपड़े व सामान बिखरे पड़े थे। तारकेश्वर सिंह ने बताया कि एक सोने की चेन, दो जोड़ी कान का झुमका, एक जोड़ी पायल सहित लगभग 45 हजार रुपए नगद चोर उठा ले गए। वहीं आवासीय परिसर में स्थित आई 848 क्वार्टर का ताला तोड़कर लाखों का गहना सहित चार हजार नगद पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित अनुराग द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को बी शिफ्ट ड्यूटी में गए हुए थे रात में 11 बजे वापस घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला गायब था। घर में जाकर देखा तो अंदर वाले कमरे में सूटकेस बिखरा पड़ा था जिसमें उनकी मां के कीमती गहने दो सोने की चेन, एक मंगलसूत्र एक जोड़ी झुमका, हाफ कमर पेटी,अंगुठी,बिछिया व अन्य जेवरात सहित चार हजार नगद चोर ले गए। दोनों पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस चौकी में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। इसके पूर्व एक जनवरी की रात में भी चोरों ने हिंडाल्को कॉलोनी के ही मनीष उपाध्याय का दरवाजा तोड़कर चोरों ने लाखों की चोरी कर ली थी जिसका मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया था। लगातार हो रही चोरी से नगरवासी सहमे हुए हैं। उधर मुर्धवा में खाटू श्याम मंदिर के समीप मुख्यमार्ग पर खड़ी एक ट्रक का डीजल चोर चुरा ले गए। ट्रक स्वामी भोला ने बताया कि बुधवार की रात उनकी ट्रक का चालक मुख्यमार्ग के किनारे वाहन खड़ा कर गाड़ी में सो रहा था इस दौरान रात में किसी वक्त चोरों ने डीजल टैंक का ताला तोड़कर उसमें से 170 लीटर डीजल चोरी कर लिया। चोरी की घटनाओं से नगरवासी सहमे हुए है। उन्होंने प्रशासन से चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने की मांग की है।