बीजपुर (रामबली मिश्रा)
– वन बिभाग की कार्रवाई से खनन माफियाओं में मचा हड़कम्प
बीजपुर। डीएफओ रेणुकूट स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर गठित उड़ाका दल टीम ने बुधवार को थाना क्षेत्र बीजपुर के पिंडारी गाँव स्थित बिच्छी नदी में छापामारी कर दोपहर बारह बजे तीन ट्रैक्टर बालू खनन परिवहन करते धर दबोचा।इस दौरान एक ट्रैक्टर मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गया।बताया जाता है कि अबैध बालू खनन में संलिप्त तीनों ट्रैक्टर पिंडारी गाँव के चर्चित खनन माफियाओं से सम्बंधित हैं।पकड़े गए तीनो ट्रैक्टर को टीम ने रेंज कार्यालय म्योरपुर लेजाकर वन अधिनियम की धारा में सीज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है। गौरतलब हो कि पिछले पखवाड़े से जरहा वनरेंज क्षेत्र के विभिन्न नदियों सहित रिहंद जलाशय के कई घाट से बालू खनन और परिवहन की खबरों को विभिन्न समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसका स्वतः संज्ञान लेकर डीएफओ ने उड़ाका दल टीम का गठन कर जरहा रेंज की नदियों में हो रहे अबैध खनन पर कार्रवाई का निदेश दिया था।बताते चले कि जरहा वनरेंज क्षेत्र में अबैध बालू खनन और लकड़ी कटान को लेकर फारेस्ट विभाग रेणुकूट डिवीजन में जनचर्चा का विषय बना हुआ है। खनन माफिया लगभग 80 से 85 ट्रैक्टर और टिपर से बालू खनन को लेकर सुर्खियों में हैं।अबैध खनन से जरहा क्षेत्र की विभिन्न नदियों सहित रिहंद जलाशय के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है।रेंजर म्योरपुर जबर सिंह ने बताया कि अभियुक्त नन्दू पुत्र रामदुलारे, कामेश्वर पुत्र गंगा, बंशराज पुत्र बचनू सभी निवासीगण ग्राम पंचायत पिंडारी थाना बीजपुर के विरुद्ध अबैध खनन को लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।वनरेंज अधिकारी म्योरपुर जबर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में वन दरोगा विजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, शकील खा, वन रक्षक गोबिंद कुमार, सर्वेश कुमार, चंद्रभान, सतेंद्र सिंह, विद्या पांडेय सहित विशाल पाठक ओमप्रकाश जायसवाल आदेश पालक शामिल थे।