डाला(गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
150 स्थानो पर एलईडी के माध्यम से होगा रामलला प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण
150 स्थानो पर होगा भब्य भण्डारे का आयोजन
450 मंदिर-देवालयो को सजाया जायेगा
डाला (सोनभद्र) राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ रेनुकूट जिला के अन्तर्गत आने वाले डेढ़ लाख परिवारो तक अयोध्या धाम से आया पूजित अछत,आग्रह पत्र व श्री राम मंदिर चित्र पहुँचाया जायेगा।जिसके लिए रविवार को दस हजार से भी अधिक स्वंयसेवको के साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं को लगाया गया है।जिसकी जानकारी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ रेनुकूट जिला के जिला प्रचारक मनीष जी ने देते हुए बताया कि संघ की कार्य योजना अन्तर्गत सोनभद्र जिले को तीन भागो में बाटा गया है,जिसमें सोनभद्र,रेनुकूट व दुद्धी को जिला बनाया गया है।रेनुकूट जिला अन्तर्गत रेनुकूट,अनपरा,शक्तिनगर,रेनूसागर,डाला,ओबरा व चोपन के सात नगरो समेत 52 ग्राम पंचायत सामिल है।इन क्षेत्रो के डेढ लाख परिवारो में अयोध्या धाम से लाया गया पूजित अछत,आग्रह पत्र व श्री राम मंदिर चित्र को पहुचाया जायेगा।अबतक पहले चरण में संघ विचार परिवार के विभिन्न अनुसांगिक संगठनो के साढ़े छह हजार से भी अधिक कार्यकर्ता लगे हैं।रविवार से दूसरे चरण में दस हजार संघ विचार परिवार के साथ ही अन्य समाजिक संगठनो से जुड़े लोगो को लगाया गया है।जो दुरूह गाँव तक जायेगें।रेनुकूट जिला अन्तर्गत 225 स्थानो पर भब्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया जा चुका है,जिसमें 50 हजार से अधिक परिवारो की सहभागिता रही।उन्होने बताया कि 22 जनवरी को रेनुकूट जिले के अन्तर्गत आने वाले प्रमुख मंदिरो व देवालयो को मिलाकर 450 स्थानो पर श्रीराम चरित मानस प्रवचन,सुन्दर काण्ड,श्रीराम महामंत्र,हनुमान चालिसा पाठ का आयोजन किया गया है।उसी दिन डेढ सौ स्थानो पर भब्य भंडारे का आयोजन किया गया है।अयोध्या में रामलला के नव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का सिधा प्रसारण को देखने के लिए 150 स्थानो पर बड़ी-बड़ी एलईडी लगाया जायेगा।जिसके लिए सभी परिवारो से आग्रह पत्र देकर आमंत्रण किया जा रहा है कि वे दिन के 11 बजे से एक बजे तक अपने घर के निकट आयोजित स्थान पर पहुँच कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का साक्षी बने।उसी दिन शाम को हर घर में दीपावली मनायी जायेगी।जिसके लिए लोगो से आग्रह किया जा रहा है कि कम से कम 21 दिपक और अपनी स्वेच्छा से अधिकतम दीपोत्सव से ब्यापक तौर पर दीपावली मनाये।अबतक चिन्हित 450 मंदिर-देवालयो में से 150 प्रमुख बड़े मंदिर है।समाज का कोई भी मंदिर अच्छूता न रहे जिसके लिए समिति बनाई गई है।जिसके माध्यम से सभी मंदिरो को रंग विरंगी रौशनी से सजाया सवारा जायेगा और तमाम कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।उन्होने बताया कि पूजित अछत,आग्रह पत्र व राम मंदिर चित्र वितरण अभियान में लगे दस हजार से अधिक कार्यकर्ताओ के कार्यक्रम की प्रतिदिन समीक्षा किया जा रहा है।