ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय कोतवाली के समीप मंगलवार को जिओ फाइबर 5G का उद्घाटन किया गया।उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी एवं जिओ उत्तर प्रदेश के हेड अजय भाटिया उपस्थित रहे।उद्घाटन समारोह में ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी ने कहा कि जिओ फाइबर 5G से ओबरा नगर के लोगों को उच्च गति की इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी।इससे लोगों को ऑनलाइन शिक्षा, व्यवसाय, मनोरंजन आदि में आसानी होगी।जिओ उत्तर प्रदेश के हेड अजय भटिया ने कहा कि जिओ फाइबर 5G देश की सबसे तेज इंटरनेट सेवा है। इससे ओबरा नगर के लोगों को बेहतर जीवन जीने में मदद मिलेगी।जिओ पार्टनर विनय सिंह ने कहा कि जिओ फाइबर 5G से ओबरा नगर के लोगों को ऑनलाइन शिक्षा और व्यवसाय के लिए कई लाभ होंगे।उदाहरण के लिए, ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिए, छात्रों को उच्च गति की इंटरनेट सेवा की आवश्यकता होती है।जिओ फाइबर 5G से उन्हें यह सुविधा उपलब्ध होगी।इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व्यवसायियों को ग्राहकों और सहयोगियों के साथ संवाद करने में आसानी होगी।जिओ फाइबर 5G से उन्हें यह सुविधा भी उपलब्ध होगी।जिओ फाइबर 5G से ओबरा नगर के लोगों को मनोरंजन के लिए भी कई लाभ होंगे।उदाहरण के लिए, 4K वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए उच्च गति की इंटरनेट सेवा की आवश्यकता होती है।जिओ फाइबर 5G से उन्हें यह सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा, गेमिंग के लिए भी उच्च गति की इंटरनेट सेवा की आवश्यकता होती है।जिओ फाइबर 5G से उन्हें यह सुविधा भी उपलब्ध होगी।कुल मिलाकर, जिओ फाइबर 5G ओबरा नगर के लोगों के लिए एक वरदान है। यह उन्हें उच्च गति की इंटरनेट सेवा प्रदान करके उनके जीवन को आसान और बेहतर बनाने में मदद करेगा।इस मौके पर मृत्युंजय पटेल, डेन नेटवर्क वाराणसी से अंकित राय, अध्यक्ष पति श्रवण पासवान, भाजपा सभासद राहुल श्रीवास्तव, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, रमेश सिंह यादव, धीरज राय, अमन सिंह, विप्लव सिंह सेंगर, प्रशांत सिंह, सतेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।