ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। शासन के आदेशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को सेक्टर नौ स्थित रामलीला मैदान में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथि सांसद पकौड़ी लाल कोल व एडीएम सुभाष चंद्र यादव मौजूद रहे।मुख्य अतिथि संजीव गौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों लोगों को विभिन्न योजनाओं के जरिए मूलभूत सुविधाएं देकर उनके जीवन में बदलाव लाने का काम किया है।गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार की योजनाओं के प्रति जागरुकता बढ़ाने और इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है।सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य आमजन को उनके हित में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी देना है,ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें।नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी व ईओ लल्लन यादव ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के अर्न्तगत है।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो सके तथा उसके साथ ही जो पात्र व्यक्ति अभी तक किन्ही कारणों से योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गये हैं उन्हें विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान योजनाओं के लाभ से जोड़ा जाये।उक्त कार्यक्रम में जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल, पीएम आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, उज्जवला योजना, जिलापूर्ति कार्यालय राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य कैंम्प, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, बैंको के माध्यम से बीमा योजना आदि का स्टाल लगाकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिया गया।लाभार्थियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का लाभ उठाया।ओबरा नगर पंचायत में इस यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह का माहौल था।वही एक ही स्थान पर नगर वासियों को योजनाओं का लाभ मिला।इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।संचालन आचार्य प्रमोद चौबे ने किया।कार्यक्रम में नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार, पूर्व नपं अध्यक्ष प्रानमती देवी, समाजसेवी रमेश सिंह यादव, डूडा परियोजना अधिकारी राजेश उपाध्याय, भाजपा नेता उमेश पटेल, सुखनंदन चौरसिया, संदीप सिंह, सौरभ अग्रवाल, अरविंद सोनी, समीर माली, राजेश यादव, सुनील मिश्रा, ऊषा देवी सहित तमाम सभासद गण मौजूद रहे।