बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
– ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की थी शिकायत
बभनी। विकास खण्ड बभनी के असनहर गांव निवासी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर सर्वे में गड़बड़ी को लेकर जांच की मांग किया था।जिस पर सहायक अभिलेख अधिकारी ओबरा ने जमीन पर पहुंच कर हकीकत जाना।विकास खण्ड बभनी के असनहर गांव में गंगा राम ने सर्वे में जमीन की गड़बड़ी को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की थी।सोमवार को सहायक अभिलेख अधिकारी राजेश सिंह मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को सुना और जमीन की हकीकत जानी।जिलाधिकारी से पीड़ीत से सर्वे के दौरान जमीन हथियाने का आरोप कुछ लोगों पर लगाया था।सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायक अभिलेख अधिकारी ने मौके पर जाकर जमीन की हकीकत जाना।इस दौरान पेशकार सुबेदार, क्षेत्रीय लेखपाल अरूण कुमार कनौजिया, अधिवक्ता सुरेश चन्द्र पाण्डेय, लालकेश कुशवाहा, रमेश, मुकेश, रत्नेश, अनिल कुशवाहा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।