रेणुकूट(अमिताभ मिश्र)
रेणुकूट। स्थानीय नगर में भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी के 85 वर्षीय पिता के आकस्मिक निधन पर रेणुकूट के समस्त पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धाँजलि अर्पित की गयी। दिवंगत माहेश्वरी द्विवेदी हिण्डाल्को प्रगतिशील मजदूर सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष रहे वे क्रांतिकारी मजदूर नेता थे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड में सेवा समाप्ति के बाद सेवा समाप्ति के बाद पिपरी स्थित आवास पर परिवार सहित रहते थे। बताते चले कि शोक सभा में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि स्व. महेश्वर व्दिवेदी सीधा सादा व्यक्ति थे। वे भेदभाव को तरजीह ना देते हुए सामाजिक समरसता के पक्षधर आजीवन रहे। उनके व्यक्तित्व जैसा व्यक्ति भविष्य में मिलना नामुंकिन है। सभा के अंत मे दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। इसी कड़ी में नगर के पत्रकार नसीम अहमद हिंडालको कॉलोनी निवासी के दिवंगत पिता मरहूम जनाब मुस्तकीम अली वाराणसी में इलाज के दौरान अस्पताल में वाराणसी के महामना अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिनका दसवां 7 जनवरी 2024 को था यह मूल रूप से गोंडा उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे इस अवसर पर इनको भी पिताजी के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई
इस सभा की अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ पत्रकार शेख जलालुद्दीन के मार्गदर्शन में हुआ सभा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार लल्लन गुप्ता ने किया। सभा में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार रामाश्रय राय, अखिलेश मिश्रा, जीके मदान, किशन पांडेय, सुशील तिवारी, आनंद गुप्ता, दीपू तिवारी, आदित्य सोनी, अशोक सिंह, अवधेश शुक्ला,रामकुमार गुप्ता, तालिब अंसारी, अजय जौहरी, नई गाजीपुरी, मनोज राणा, जूही खान, धुरेन्द तिवारी, राकेश ओझा, सर्वेश सिंह, कृष्ण मुरारी शुक्ला, डॉ सुनील मिश्रा, दिनेश दुबे, विक्की यादव आदि पत्रकार मौजूद रहे।