विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिचर बाजार महुली में बीते 31 दिसम्बर को बोलेरो के धक्के से मासूम की हुई मौत से खफा होकर नेशनल हाइवे जाम करने के मामले में पुलिस ने फुलवर ग्राम प्रधान दिनेश यादव समेत 18 के खिलाफ केस दर्ज किया है।प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज श्यामबिहारी की तहरीर पर फुलवार ग्राम प्रधान दिनेश यादव समेत 18 नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ विंढमगंज थाने में धारा 143, 353 आईपीसी और 7 सीएलए एक्ट के तहत एफआईअ्रार दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।इससे जाम लगाने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।बता दे कि बीते 31 दिसंबर की शाम पांच बजे विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली ग्राम पंचायत के शनिचर बाजार में मिथिलेश यादव के आठ वर्षीय पुत्र अंकुश की सड़क हादसे में मौत हो गई थी।ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था।पुलिस ने किसी तरह से उग्र लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया था।