ओबरा (पीडी राय/सौंरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय वीआईपी चौराहे से लेकर शारदा मंदिर चौराहे तक लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कराई जा रही सड़क का कार्य काश्तकारों द्वारा रोक दिया गया था।इसके चलते सड़क निर्माण का का कार्य कर रही संस्था पी एंड एस इंटरप्राइजेज द्वारा द्वारा विगत लगभग सात माह पूर्व लोक निर्माण विभाग में पत्र लिखकर 160 मीटर दूरी तक सड़क निर्माण कार्य में आ रही बाधा से विभाग को अवगत करा दिया था।निर्माण कार्य के अंतिम चरण में पहुंच जाने के पश्चात काश्तकारों द्वारा सड़क निर्माण नहीं करने दिया जा रहा था।इसे लेकर शुक्रवार को नायब तहसीलदार रजनीश यादव के नेतृत्व में कानूनगो राकेश कुमार तथा राजेश कुमार, लेखपाल अरुणोदय पांडे व अमरेश पाठक द्वारा मौके पर पहुंचकर काश्तकारों को अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में सड़क निर्माण का कार्य 25 मीटर क्षेत्र के अंदर चल रहा है।बताया कि सड़क के मध्य से साढ़े 12 मीटर दूरी तक दोनों तरफ निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद की जमीन काश्तकारों के खाते में दर्ज है।कहा कि 25 मीटर की दूरी तक निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात ही काश्तकारों को रोकने का अधिकार है,इसके पूर्व निर्माण कार्य रोका जाना नियम के विरुद्ध होगा।राजस्व टीम द्वारा नियमानुसार समझाने के पश्चात सड़क निर्माण का कार्य पुनः कार्यदायी संस्था द्वारा प्रारंभ कर दिया गया।इसे लेकर आने जाने वाले राहगीरों सहित रहवासियों में हर्ष व्याप्त है।इस अवसर पर ओबरा तथा चोपन थाने के कई दरोगा, पुलिसकर्मी तथा महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहे।