बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। एनटीपीसी रिहंद परियोजना राखी बंधे से राख परिवहन में लगे सैकडों हाइवा में कुछ हाइवा को रेणुकूट बीजपुर सड़क मार्ग पर राख गिरा कर पर्यावरण को प्रदूषित करने के आरोप में गुरुवार को दो हाइवा संचालक के खिलाफ एनटीपीसी राख प्रबन्धन ने कार्रवाई करते हुए ब्लैक लिस्ट कर दिया।साथ ही कांट्रेक्टर को पत्र जारी कर दस दस हजार की पेनाल्टी ठोक दिया है।वरिष्ठ प्रबंधक राख निस्तारण एनटीपीसी रिहंद अमित धीमान ने बताया कि सम्बन्धित हाइवा संचालक को पत्र जारी कर चेतावनी भी दी गयी है और कहा गया है कि पेनाल्टी की राशि जमा न करने पर उनके बिल से पेनाल्टी की राशि काट लिया जाएगा।गौरतलब हो कि राष्ट्रनिर्माण में कोयला आधारित बिजली परियोजनाओं से उत्सर्जित राख को ठिकाने लगाना अत्यंत जरूरी है लेकिन पर्यावरण को प्रदूषित कर आम इंसान के जीवन से खिलवाड़ करना एनजीटी के नियम विरुद्ध है।सम्भ्रांतजनो का आरोप है कि जब इन्शान ही नही रहेगा तो बिजली और पावर प्लांट की जरूरत क्या है।बताते चलें कि सड़क मार्ग पर खुलेआम फ़टी पुरानी तिरपाल से ढाकने का कोरमपूर्ण सड़क पर राख बिखेरते लापरवाह हाइवा संचालक परिवहन में लगे हैं जिसकी खबर और फोटो को प्रमुखता के साथ सोनभद्र लाइव में प्रकाशित होने के बाद एनटीपीसी प्रबन्धन एक्शन में आया है।अब देखना है आगे औरों पर क्या कार्रवाई होती है।