बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। अवैध शराब बिक्री की गोपनीय सूचना पर गुरुवार को आबकारी बिभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने नेमना गाँव के एक जनप्रतिनिधि के तीन घरों को खंगाले लेकिन वहाँ पर कुछ भी बरामदगी नही होने पर टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा।प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि शासन के निर्देश पर मादक पदार्थो की बिक्री पर अंकुश लगाने और धरपकड़ अभियान के तहत छापामार कार्रवाई की जा रही है।आबकारी निरीक्षक रविनन्दन ने कहा कि सूचना पर कार्रवाई के लिए छापेमारी की कार्रवाई कई जगह किया गया लेकिन सूचना लीक होने के कारण सफलता नही मिली।अभियान जारी रहेगा यह सामान्य अभियान था।लाइसेंसी दुकानों पर मिलावटी शराब बिक्री और देर रात तक दुकानें खोलने को लेकर कहा कि सभी का शासन से कोटा निर्धारित है इस लिए छुट्टी और देर रात तक बिक्री करते होंगे लेकिन यह बन्द कराया जाएगा।