म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– शाकाहार सदाचार जन जागरण यात्रा पहुंची म्योरपुर के बघमंदवा
म्योरपुर। जय गुरुदेव आश्रम मथुरा से 26 दिसंबर से निकली 82 दिवसीय व छः प्रांतीय शाकाहार सदाचार जन जागरण यात्रा बुधवार को म्योरपुर के बघमंदवा गांव पहुंची।जन जागरण यात्रा शाकाहार, सदाचार, मद्य निषेध, चरित्र निर्माण, प्रभु प्राप्ति का सरल रास्ता, आपसी प्रेम व सद्भाव आध्यात्मिकता के व्यापक प्रचार प्रसार के साथ 17 मार्च 2024 तक चलती रहेगी।बघमंदवा गांव में सत्संग समारोह में प्रवचन करते हुए जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज ने कहा कि यह मानव तन बड़े सौभाग्य से मिलता है, इससे भी बड़ा सौभाग्य है सत्संग का मिलना।सत्संग से मन बुद्धि चरित्र निर्मल होता है।कहा सत्संग से ही हमें बड़ों का सम्मान व छोटों को प्यार करने का बोध होता है।एक निश्चित समय के लिए आपके अच्छे कर्मों के हिसाब से जाति बिरादरी, धन दौलत, पद प्रतिष्ठा में आपका जन्म हो गया और जब सांसों की पूंजी खत्म होगी तो अपना दिया हुआ सब सामान यही रखवा लेगा।सुई की नोक के बराबर भी सामान यहां से लेकर जा नही सकते और जिस शरीर का बड़ा गुमान करते हो वह यहीं पर जलाकर राख कर दिया जाएगा या तो जमीन में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि हमें अपने प्रतिदिन के कार्यों से दो घंटे का समय निकालकर भगवान का भजन करना चाहिए यही भजन जीवन का सार है, यह भजन जीवात्मा को नरक व चौरासी में जाने से बचाएगा। उन्होंने कहा कि आप लोग शाकाहारी रहे, नशे का परित्याग करें और समय निकालकर भजन भी करें। उन्होंने वर्तमान में देश में बढ़ते हिंसा और अपराध की प्रवृत्ति का कारण अशुद्ध खान-पान, नशीले पदार्थों के सेवन को ही बताया। उन्होंने कहा कि परिवार, समाज व देश को शांति सुकून से देखने के लिए हम सभी को आपस में परस्पर प्रेमभाव के साथ रहना चाहिए और एक दूसरे के काम आना चाहिए। अच्छे समाज के निर्माण में हमें अपना योगदान देना चाहिए, यहां आयोजित सत्संग के बाद जन जागरण यात्रा छत्तीसगढ़ के लिए प्रस्थान कर गई।इस दौरान अवधू सिंह यादव, राजेश जायसवाल, सोबरन यादव, जगन्नाथ प्रसाद, बुद्धिनारायण यादव, जगपत यादव, उदयराज, रघुवर पनिका, रघुवीर सिंह गौड़, अनीता गुप्ता, रामधन यादव, शिवकुमार यादव समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।