रेणुकूट(अमिताभ मिश्र)
रेणुकूट। पिपरी स्थित श्री अनंत पद्मावती सेवा आश्रम में नववर्ष के अवसर पर रुद्राभिषेक और भागवत कथा का आयोजन किया गया साथ ही आश्रम के सदस्यों ने नगर में जगह-जगह घूम कर जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया। आश्रम संचालक पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर आश्रम परिसर में सोमवार की सुबह रुद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर के साथ-साथ कोलकाता से भक्तों ने भाग लिया। इसके अलावा शाम को आश्रम की माता नीलम पांडेय ने आश्रम परिसर में ही भागवत कथा कही, जिसमें उन्होंने उपस्थित भक्तों से कहा कि हम सभी मानव योनि के व्यक्तियों को सभी मानवों से सद्भावपूर्वक व्यवहार करना चाहिए, हमें कभी भी आपस में बैर नहीं करना चाहिए और हमेशा एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। इसके अलावा पृथ्वी पर मौजूद अन्य पशु, पक्षी, कीड़े, मकोड़े के साथ भी हिंसा नहीं करनी चाहिए। प्रकृति माता के साथ भी हमें पुत्र के समान व्यवहार करते हुए उन्हें प्रदूषण से बचाना चाहिए और हम सभी को प्रदूषित होने से रोकने का प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने श्री कृष्ण के बाल लीलाओं का भी बहुत सुंदर वर्णन किया। इस दौरान अशोक लढ्ढा, राकेश सिंह, रंगनाथ मिश्र,नरेश जैन, गिरिराज रत्न राठी, नित्यम, शुभम, विक्रम बोथरा, शिवम बोथरा, ओमप्रकाश डागा, नंदू पवार समेत बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।