ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय श्री राम मंदिर प्रांगण में मंगलवार को पूजित अक्षत वितरण कार्यालय का शुभारंभ पूरे विधि विधान तथा प्रभु श्री राम के आरती पूजन के साथ किया गया।वही एक जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट घर-घर पूजित अक्षत वितरण का अभियान प्रारंभ कर दिया गया है।इसको लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित तमाम हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।सभी कार्यकर्ताओं को अयोध्या राम मंदिर में पूजित अक्षत, पत्रक व राम मंदिर का चित्र उपलब्ध कराया गया है।जिसे सभी हिंदुओं के घर-घर जाकर वितरित किया जाना है।पूजित अक्षत वितरण अभियान के बारे में जानकारी देत हुए आरएसएस नगर कार्यवाहक मृदुल सिंह ने बताया कि एक जनवरी से कार्यकर्ता हर गांव व शहर की कॉलोनी में जाकर ‘अक्षत’ बांटने के साथ लोगों से आग्रह करेंगें कि वह अपने पड़ोस के मंदिरों में इकट्ठा होकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सहभागी बनें।उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 15 जनवरी तक चलेगा।22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा।इसके बाद आरती की जाएगी।उद्घाटन समारोह के बाद लोगों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।बताया कि 22 जनवरी को सूर्य अस्त होने के बाद सभी देशवासी अपने- अपने घर में दीप जलाकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाएं।कहा कि इसके पूर्व अयोध्य में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सहित कई विकास कार्यों का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से यही आग्रह किया था।प्रधानमंत्री ने 140 करोड़ देशवासियों से अपील किया था कि आप सभी लोग 22 जनवरी को अयोध्या न आये।सभी लोग अपने आसपास के धार्मिक स्थलों पर एकत्रित हों और वहीं से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समरोह में सहभागिता करें।साथ ही शाम को रामज्योति का पूजन कर घर में उत्सव स्वरूप दीए जलाएं।कार्यक्रम का संचालन मृदुल सिंह ने किया।इस अवसर पर प्रमोद त्रिपाठी, विमल सिंह, जिला प्रचारक रेनुकूट मनीष जी, देव प्रकाश मौर्या, विशाल गुप्ता, नीरज भाटिया, राजीव वैश्य, संदीप सिंह, विपुल शुक्ला, सौरभ सिंह, अमित गुप्ता, संजय सिंह चंदेल, सुशील कुशवाहा, पवन मिश्रा, विवेक मालवीय, अभिषेक अग्रहरि, संजय सिंह, गीतांजलि चौबे, उषा शर्मा सहित सैकड़ों रामभक्त उपस्थित रहे।