डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी सी एसआर के अंतर्गत सोमवार को इकाई प्रमुख संदीप हिवारेकर व मानव संसाधन प्रमुख पंकज पोद्दार के मार्गदर्शन में चोपन गांव स्थित इंटेक बस्ती में 460 जरुरतमंद लोगों में कंबल का वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि चोपन थाना निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह रहे।शीत लहरी एवं सर्द हवाओं से कड़कती ठंड को देखते हुए चोपन विकासखंड के चोपन गांव में गरीब असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के सीएसआर द्वारा कंबल वितरण किया गया कंबल पाते ही लोगों के चेहरे खिल उठे।सीएसआर प्रमुख रमेश पांडेय ने कहा कि इस तरह का सामाजिक कार्य कंपनी द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांव में किया जा रहा है इसके पूर्व भी कंबल वितरण किया जा चुका है आगे और अन्य जगहों पर कंबल वितरण किया जाना है।उन्होंने गांव के विकास के लिए विभिन्न तरीकों से समय-समय पर आगे भी कार्य करने की बात कही।मुख्य अतिथि ने ठंड के मौसम में अल्ट्राटेक द्वारा किए जा रहे कंबल वितरण की सराहना किया।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व प्रधान लव कुश भारती, दयाशंकर निषाद ग्राम प्रधान दुर्गेश्वर यादव, अल्ट्राटेक वाणिज्य प्रमुख अजय गोस्वामी, आईटी प्रमुख रविंद्र पांडेय, सुरक्षा प्रमुख एसके शर्मा, रोहित श्रीवास्तव मौजूद रहे।