ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। श्री राम नगरी अयोध्या से पूजित अक्षत कलश की भव्य शोभा यात्रा रविवार को स्थानीय श्री राम मंदिर प्रांगण से निकाली गयी।इस दौरान श्री राम के गगन भेदी जयकारे से पूरा नगर राममय हो गया।इस शोभा यात्रा मे महिलाओ सहित युवा वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस दौरान जिला सह संघचालक प्रमोद त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन मे बताया कि आगामी 22 जनवरी को सभी राम भक्त अपने निवास के आसपास के मंदिर मे इकठ्ठा होकर दिन मे 11 बजे से 2 घंटे तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित किया।
वही 1 जनवरी से 15 जनवरी तक कार्यकर्ताओ की टोली सभी हिन्दू घरों मे जाकर पूजित अक्षत, भगवान श्री राम का चित्र व निमतंत्रण पत्र देकर लोगो से अयोध्या पहुँचने के लिए आग्रह करेंगे।यह कलश यात्रा नगर के चोपन रोड, ओबरा बैरियर, गजराज नगर, बिल्ली गांव, सेक्टर 8, चढ़ढ्ढा मार्केट, आर्य समाज चौराहा से होते हुए वीआईपी रोड होकर पुनः श्री राम मंदिर प्रांगण मे समाप्त हुयी।इस दौरान जगह जगह मातृ शक्ति ने पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया।वही शोभा यात्रा मे शामिल युवा वर्ग जगह जगह राम धुन पर नृत्य कर गगन भेदी जयकारे लगाकर अयोध्या चलने के लिए नगर वासियों को निमंत्रण दिया।कलश यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुए ओबरा थाना प्रभारी देवीवर शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
शोभा यात्रा के अंत मे राम भक्तो को प्रसाद के रुप मे मिष्ठान वितरित किया गया।शोभा यात्रा मे प्रमुख रुप से विभाग प्रचारक उपेंद्र, जिला प्रचारक मनीष, विमल जेसी, रविंद्र खरवार, मृदुल, यश, दीपेश दीक्षित, भोला, राजन तिवारी, धुरंधर शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी, पूर्व नपं अध्यक्ष प्राणमति देवी, अधीक्षण अभियंता इं एके राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश पांडेय, उमेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह नन्हे, मधुलिका राय, समाजसेवी देव प्रकाश मौर्य, गिरीश नारायण सिंह, इं संजय बैसवार, बृजेश पांडेय, एसके चौबे, श्रवण कुमार, कन्हैयालाल जायसवाल, राज सुशील पासवान, विपुल शुक्ला, संदीप सिंह, मनोज सिंह, संग्राम मिश्रा, मोहित पटेल, उषा शर्मा, निलेश मिश्रा, वीरेंद्र श्रीवास्तव, नीलकांत तिवारी, नीरज भाटिया, जगविंदर अग्रवाल, राजू वैश्य, कृष्णा केशरी, उमाशंकर जायसवाल, पवन, संजय, संग्राम मिश्रा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।