ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। वर्ष के आखिरी दिन 31 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण हुआ।पीएम मोदी के मन की बात का यह 108वां एपिसोड था।इस एपिसोड में पीएम मोदी ने कई अहम बातों पर चर्चा किया।खासकर उन्होंने युवाओं को फिट रहने का संदेश दिया।मोदी के इस संबोधन का समर्थन करते हुए,भाजपा के सभासद राहुल श्रीवास्तव ने भी युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली का महत्व समझाने के लिए उत्साहित किया।उन्होंने कहा की फिटनेस पर जोर देना सराहनीय है। युवाओं को इसे अपनाने के लिए मोदी जी के सुझावों का पालन करना चाहिए।बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र वार्ड आठ लाल बहादुर शास्त्री नगर मे स्थित गांधी मैदान बूथ संख्या 54 मे युवा खिलाड़ियों के साथ मोदी जी के मन की बात को साझा किया और उन्हें फिटनेस को अपने जीवन में शामिल करने के लाभ बताए।राहुल ने बताया की मोदी जी के मन की बात को सुनकर युवाओ के अंदर एक अलग ही जोश दिखा।युवाओ ने संकल्प लिया की वह मोदी जी के बातों का पालन करेगे और लोगों को जागरूक भी करेगे साथ ही साथ युवाओ ने सरल एप व नमो एप को भी अपने मोबाईल मे लोड किया और मोदी जी के हर मन की बात मे जुडने को कहा।इस मौके भाजपा नेता अभिजीत सिंह के साथ युवा साथी मन की बात कार्यक्रम सुनने में उपस्थित रहे।