डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। नगर पंचायत डाला बाजार का पांचवां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया।इस दौरान अध्यक्ष व ईओ ने सभासदों एवं नगर क्षेत्र के वरिष्ठजनों के साथ केक काट कर एक-दूसरे को बधाई दी।31 दिसंबर 2019 को डाला नगर पंचायत को पूर्ण दर्जा दिया गया था तब से प्रत्येक वर्ष इस दिन स्थापना दिवस मनाया जाता है।इसके पूर्व किराए के मकान में चल रहे कार्यालय पर स्थापना दिवस मनाया जाता था।लेकिन इस बार नव निर्मित नगर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष परिसर में पहली बार पांचवां स्थापना दिवस मनाया गया।नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती कुमारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत नगर के वरिष्ठजनों का स्वागत कर अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडेय ने की।इस दौरान नगर पंचायत कर्मचारी रामचंद्र ने नगर पंचायत की स्वच्छता व सराहना पर गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।इसके बाद स्वच्छ भारत लिखे केक को काटकर स्थापना दिवस मनाया गया।उपस्थित लोगों में पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष सुभाष पाल, भाजपा नेता शंभू गोंड ने डाला का नाम कैसे पड़ा इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह आदिवासी बहुल क्षेत्र में आच्छादित है और पहली नगर पंचायत अध्यक्ष भी आदिवासी महिला चुनी गई।यह सौभाग्य की बात है कि भारत के सर्वोच्च पद पर राष्ट्रपति भी आदिवासी महिला हैं और डाला नगर की अध्यक्ष भी आदिवासी महिला हैं। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नगर पंचायत के विकास कार्यों की जानकारी मिली।संचालन भाजयुमो उपाध्याय धीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया।इस दौरान नगर पंचायत लिपिक रिशी कुमार, दीपक, संजय, समेत नगर निवासी हनुमान सिंह, राजकुमार जैन, भैरो जायसवाल, मंगल जायसवाल, पारस यादव, पन्नालाल गोंड, सुगेनी प्रसाद, राजेश्वर श्रीवास्तव व सभासद कर्मचारी मौजूद रहे।