सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। यातायात नियमों की अनदेखी सड़क हादसों की वजह बनती है।यातायात नियमों को अपनाकर वाहन चलाने से सड़क हादसे का खतरा काफी कम हो जाता है। यह बात सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी धनवीर यादव ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा समापन समारोह के दौरान कही।एआरटीओ कार्यालय में जनपद में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए एआरटीओ धनवीर यादव ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय अनेक वाहन चालक गति नियंत्रित रखने के बजाये वाहन को ओवर स्पीड चलाते हैं।ऐसा करने से अचानक रोकते पर वाहन अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो जाता है।कार में सीट बेल्ट न लगाने की वजह से हादसे में जान जाने का खतरा बढ़ जाता है।वहीं बाइक पर ट्रिपल राइडिंग और हेलमेट न लगाना हादसे का कारण बनता है।यातायात प्रभारी अमित सिंह ने कहा कि हमारा जीवन अमूल्य है, हम सड़क पर जब चले तो यातायात के नियमों को ईमानदारी के साथ पालन करें, अनियंत्रित और तेज गति से वाहन चलाने पर दुर्घटनायें होती है जिसमें बहुत सारे लोगों की मौत हो जाती हे।उन्होने आम जनमानस से अपील करते हुये कहा कि वह सड़क पर तेज गति से वाहन न चलायें, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, मोबाइल फोन का प्रयोग न करें एवं नशे की हालत में गाड़ी न चलायें।आज जरूरत है इस बात की कि हम स्वयं एवं दूसरों के जीवन को सुरक्षित रखें और यातायात के सभी नियमों का पालन करें एवं वाहन चलाते समय उन्हें ईमानदारी के साथ अपने जीवन में लागू करें। इसके पश्चात बाइक रैली निकाली गई।इस मौके पर संभागीय निरीक्षक आलोक यादव, लिपिक ललित नरायण त्रिपाठी, विनोद सोनकर, रामकुंवर खरवार, विनय पति तिवारी, अशोक यादव आदि मौजूद रहे।