विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विढमगंज। स्थानीय थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर सलैयाडीह ग्राम पंचायत में स्थित काली मंदिर में बीती रात चोरी होने से हड़कंप मच गया।मंदिर के पुजारी राजू रंजन तिवारी व पंकज तिवारी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने अष्टधातु का बना लगभग 7 केजी से निर्मित लड्डू गोपाल, कृष्ण जी की चांदी की बांसुरी, काली जी का चांदी का मुकुट, मां शीतला की चांदी का हार व मुकुट को चोरों ने चैनल गेट में लगे दो ताले को तोड़कर चोरी कर ले गये।वही रविवार सुबह मंदिर की साफ सफाई हेतु पहुंचे पुजारी की नजर जब चैनल में लगे टूटे हुए ताले पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए।मंदिर के अंदर जाकर देखा तो लड्डू गोपाल की प्रतिमा को नहीं देखकर स्थानीय लोगों को बताया। जिस पर सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए।सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने मौके का मुआयना किया तथा पुजारी को चैनल बंद रखने को कहा व जांच करने वाली टीम बुलाने की बात कही।इस मौके पर अशोक जायसवाल, गगन गुप्ता, पप्पू गुप्ता, नंदलाल केसरी, सुनील गुप्ता, जितेंद्र तिवारी, अनिल कुशवाहा, संतोष गुप्ता, चिंटू केसरी, राजेंद्र हवाई, अंकुश गुप्ता, दिनेश प्रसाद जायसवाल, अजय केसरी, अजीत जायसवाल, मुन्ना केसरी, मनोज केसरी, जवाहर जायसवाल सहित सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद थे।