ओबरा (पीडी राय/राकेश अग्रहरि)
– मानव सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई धर्म नहीं है-रमेश सिंह
ओबरा। प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों को शीत लहर के थपेड़ो से बचने के लिए नगर स्थित देवी पब्लिक स्कूल पर शनिवार को सैकड़ो लोगो को ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरित किया गया।कार्यक्रम में अतिथि समाजसेवी रमेश सिंह व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव रहे।विद्यालय पर पहुचे अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया।जबकि कम्बल वितरण से पूर्व विद्यालय के बच्चो द्वारा अतिथियों के उपस्थिति में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।अतिथि रमेश सिंह व अनिल यादव ने कहा कि हर किसी को समाजसेवा के कार्य में अपने सामर्थ्य के मुताबिक योगदान अवश्य देना चाहिए।मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म मानवता की सेवा करना है।जीवन में समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है।समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ समाजसेवा के लिए भी समय अवश्य निकालना चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डीडी गुप्ता, प्रधानाध्यापिका संध्या गुप्ता, दीपक केशरी, केके ओझा, अश्वनी प्रजापति, संगीता चौहान, गीता प्रजापति, अमित सरकार, रिंकू सिंह, मनीष पांडेय आदि रहे।