बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड बभनी के धनखोर ग्राम पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोड़ ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के हितों में कार्य कर रही है।स्वरोजगार के लिए विभिन्न समूहों के माध्यम से सरकार धन उपलब्ध करा रही जिससे लोग स्व रोजगार से जुड़े।विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत आए हुए लोगों को कार्यक्रम के बाद सभी को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।इस दौरान ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोड़, प्रमोद दूबे मण्डल अध्यक्ष बभनी, सत्यनारायण तिवारी मण्डल मंत्री, उमेश पटेल प्रभारी ओबरा, धनखोर ग्राम प्रधान गीता देवी, लालकेश कुशवाहा, नोडल अधिकारी पारस नाथ, चारू लता ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, मो तारिक खण्ड विकास अधिकारी, गोविंद प्रजापति, राजबहादुर, सहायक विकास अधिकारी एडीओ आईएसबी अरूण कुमार, राम गुलाब मौजूद रहे।