विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा के आदर्श नगर में स्थित एरिस्टो एकेडमी स्कूल में मंगलवार को छात्रों को खेल कूद प्रतियोगिता कराया गया, जिसमें छात्रों को कबड्डी, कैरम, बैडमिंटन, बैलून रेस, स्पून विथ, मार्बल रेस, ऐरंज द ग्लास में छात्रों ने भाग लिया।खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य शाइस्ता जमाल ने किया।उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल खेल की भावना के साथ खेलेंगे, किसी भी तरह का खेल में मनमुटाव व द्वेष की भावना के साथ नहीं खेलेंगे। प्रतियोगिता शुभारंभ होने के पूर्व विद्यालय के प्रबंधक मकबूल सर ने भाग लिए छात्रों से कहा कि आज विद्यालय में क्षेत्र से आए हुए छात्रों को शिक्षण कार्य के अलावा यह पहला मौका है कि शारीरिक विकास हेतु खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय परिवार के द्वारा किया गया है।खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी में ग्रीन हाउस व ब्लू हाउस दो टीमों के बीच खेला गया जिसमें ग्रीन हाउस की टीम ने ब्लू हाउस की टीम को रोंदते हुए 92 अंक पाकर जीत अपने नाम की।ग्रीनहाउस के खिलाड़ी यश कुमार, नावेद अंसारी, आयुष कुमार, लकी मोर्य, संदीप कुमार, संकल्प गुप्ता, अंकित कुमार, संदीप यादव, विवेक कुमार, आर्यन खान, अर्णव कुमार रहे। उपविजेता ब्लू हाउस के खिलाड़ियों ने 65 अंक प्राप्त किया।कैरम बोर्ड जूनियर में वेदांत जायसवाल, संगीता, अनुप्रिया, हेम कुमार ने खेला जिसमें अनुप्रिया कुमारी ने जीत अपने नाम दर्ज कराई।बैडमिंटन में आदर्श कुमार व मनीष कुमार, युवराज व प्रत्यूष ने दो सेट में खेले जिसमें युवराज और प्रत्यूष ने जीत अपने नाम दर्ज कराई।बैलून रेस कक्षा एक में प्रतिशा कुमारी ने प्रथम, प्रिंस द्वितीय, सक्षम जायसवाल तृतीय स्थान प्राप्त किया।स्पुन विद मार्बल रेस कक्षा द्वितीय में ऋषभ यादव प्रथम, एंजेल कुमार द्वितीय, राव्या कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किये।यूकेजी में अखिलेश प्रथम, कार्तिक द्वितीय, शिवांशी तृतीय स्थान प्राप्त किये।अरेंज द गल्स एलकेजी में आयुष उपाध्याय प्रथम, आफिया फातिमा द्वितीय, सुकून गुप्ता तृतीय स्थान प्राप्त किये।रेफरी की भूमिका में बबली जायसवाल व नसीम अंसारी रहे।स्कोर में सोनम गुप्ता का अहम योगदान रहा।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक मकसूद, सीपी, मानसी कुमारी, कोमल जायसवाल, पूनम शर्मा, मीरा देवी, चंचला देवी, राजकुमार, गीतांजलि के अलावा दर्जनों अभिभावक गण मौजूद रहे।