रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। पिपरी थाना क्षेत्र के मड़इया गांव के समीप सोमवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे हुई दो ट्रकों की टक्कर में दोनों वाहनों में आग लग गई जिससे एक वाहन के ड्राइवर की वाहन में फंसकर जिंदा जलकर मौत हो गयी। पिपरी सीओ आशीष मिश्रा ने बताया कि सोमवार की दोपहर लगभग 3:30 एक खाली ट्रेलर रेणुकूट से अनपरा की ओर जा रहा था।इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही कोयल लदी हाईवा की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कोयला लदी हाईवा के बीच सड़क पर पलट जाने से वाहनों का आवागमन ठप हो गया और कुछ ही देर में दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दौरान एक वाहन का चालक तो किसी तरह निकल कर भागने में कामयाब हो गया जबकि दूसरे वाहन का चालक उसी में फंसा रह गया जिससे उसकी जिंदा जलने से मौत हो गयी।सीओ ने बताया कि फायर ब्रिगेड आने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है परंतु अभी भी उसमें से धुआं निकल रहा है जिससे अभी वाहन के समीप कोई नहीं पहुंच सका है इसलिए स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है।दुर्घटना के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया, भारी वाहनों को पुलिस द्वारा मुर्धवा मोड़ के पहले ही रोक दिया गया है ताकि जाम ज्यादा ना लग सके। दोनों तरफ सैकड़ो वाहनों की कतारे लग गई है।सीओ ने कहा कि वाहनों और सड़क पर गिरे कोयले को हटाकर जल्द यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।