म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड की नौडीहा ग्राम पंचायत में बन रही सड़क के किनारे बाजार में नाली का ढक्कन न लगने से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने सोमवार प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने नाली को ऊंचा उठाकर ढक्कन लगाने की मांग की है।इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।म्योरपुर विकास खंड की नौडीहा ग्राम पंचायत में बन रही सड़क के किनारे बाजार में नाली का ढक्कन न लगने से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने सोमवार प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का कहना है कि नाली में घर के सामने ढक्कन न लगने से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ेगी।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नाली इतनी छोटी है कि उनको अपने घरों तक को जाने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ेगी।ऐसे में ठेकेदार द्वारा काफी दूर-दूर एक-एक ढक्कन रखा जा रहा है।ऐसे में ग्रामीणों को काफी मुश्किलों सामना करना पड़ेगा।यही नहीं ग्रामीणों ने कहा कि नाली को रोड के बराबर में बनाया जाना चाहिए जिससे कुछ गनीमत हो और इसके ऊपर बाजार में तो कम से कम ढक्कन रख देना चाहिए, जिससे आमजन को परेशानी न हो।ग्रामीणों ने कहा कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।इस मौके पर गोपाल, जनक प्रजापति, शंभू साव, अजय प्रजापति, अभिषेक रौनीयार , अमित प्रजापति, करन रौनियार आदि उपस्थित रहे।