करमा (उमाकान्त मिश्रा)
करमा। करमा ब्लाक अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल केकराही के ग्राउण्ड में केसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन क्रिशमस डे के दिन विगत वर्षों कि भाती इस वर्ष भी किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ चुर्क जिला पंचायत सदस्य मोहन सिंह कुशवाहा, डॉ विनोद मौर्य लाईफ केयर हॉस्पिटल ककराही, रामचन्द्र ग्रामप्रधान, सुधीर कुमार सिंह भाजपा नेता द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा बैटिंग करते हुए किया गया।इस प्रतियोगिता मे कुल 32 टीमें प्रतिभाग करेंगी जिसमे सोमवार को उद्घाटन मैच राबर्ट्सगंज तथा भटौलीया के बीच खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए भटौलीया ने 100 रन बनाये जिसका पीछा करते हुए राबर्ट्सगंज की टीम 81 रन बना पाई।इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक महासभा सोनभद्र के जिलाध्यक्ष उमाकांत मिश्र, इंडियन बैंक रेनुकूट के प्रबंधक श्यामनारायण विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान राम चन्द्र प्रजापति, अरुण पति त्रिपाठी प्रवक्ता हंसवाहिनी इंटर कॉलेज कसया, राजेंद्र प्रसाद पांडेय प्रवक्ता हंसवाहिनी इण्टर कॉलेज, राकेश सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ककराही, जी एम सिंह (गवर्नमेंट सिह) अधिक्षक इन्द्र प्रताप बीटीसी कालेज कसया, जय प्रकाशवर्मा उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी, कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ़ कुमकुम गुरु सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।आये हुए अतिथियों का स्वागत कमेटी के अध्यक्ष राजू जायसवाल, राकेश यादव, अरविंद विश्वकर्मा (हेमन्त), मिथिलेश दुबे व्यवस्थापक, विवेक, विक्की मोदनवाल, अखिलेश कुमार, धर दुबे, गोविन्द कुमार मौर्य, संजीव सिंह, रंजीत कुमार केशरी, सूरज सिंह, आनन्द केशरी, आरिफ अन्सारी, जगदीश कुमार मौर्य, सूरज पटेल, सोनू विश्वकर्मा, विवेक कुमार मिश्रा (गणेश गुरु), आख़िर अन्सारी, अतुल केशरी, आर्यन जायसवाल, आर्यन केशरी, छोटा शर्मा, दीपक यादव, विनय जायसवाल, तुसार श्रीवास्तव, अजय यादव, गिल्लू, विनय केशरी, लवकुश प्रजापति आदि ने किया।