बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। म्योरपुर ब्लाक के किरबिल में निर्माणाधीन 132/33 केवीए सबस्टेशन लगभग बन कर तैयार है।कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।शेष बचे हुए कार्य को आगामी मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।उक्त आशय की जानकारी देते हुए ट्रांसमिशन लाइन मिर्जापुर के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार मौर्या ने बताया कि पावर ग्रिड से कनेक्शन लेने में वन क्षेत्र रेणुकोट के 5 किलोमीटर जंगल में टावर खड़ा करने में कठिनाई आ रही है।डीएफओ रेणुकूट ने अनुमति के अभाव में अड़ंगा लगा दिया है जिसके कारण समय से सबस्टेशन यूपीपीसीएल को हस्तांतरित नही किया जा सकता।श्री मौर्या ने कहा की शासन स्तर पर पत्राचार किया गया है जैसे ही वन क्षेत्र में टावर खड़ा करने की अनुमति मिलेगी ओबरा पावर हाउस के ग्रिड से कनेक्शन टेपिंग कर सबस्टेशन चार्ज कर हैंडओवर कर दिया जाएगा।इस कार्य मे किंतना समय लगेगा यह शासन प्रशासन पर निर्भर है।बताते चले कि किरविल में निर्माणाधीन 132/33 केवीए सबस्टेशन तैयार हो जाने के बाद म्योरपुर और बभनी ब्लाक में संचालित कुंडाडीह, नधिरा, बभनी, बीजपुर राय कालोनी के 33/11 केवीए उपकेंद्र से सम्बद्ध लगभग एक लाख बिजली उपभोक्ताओं को आयेदिन हो रहे फाल्ट तथा जर्जर उपकरण की समस्या से निजात मिल जाएगी।बताया जाता है कि किरविल सबस्टेशन मार्च में हैंडओवर होना था लेकिन वन विभाग के पेंच के कारण अब कुछ महीने और लोगों को बिजली समस्या से जूझना पड़ सकता है।इधर क्षेत्र के किसानों, सम्भ्रांतजनो सहित अनेक ग्राम प्रधानों ने जनहित में किरविल सबस्टेशन में आ रही बाधा को तत्काल दूर करा कर समय से चालू कराने की माँग की है।