रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव-सुरम्य का आयोजन किया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्या स्मिता साही ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के सीओओ एन. नागेश, विशिष्ठ अतिथि क्लस्टर एच आर हेड जसबीर सिंह, विद्यालय प्रबंधक वनीता वासनिक का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया।तत्पश्चात् दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।वार्षिकोत्सव पंचमहाभूत शीर्षक पर आधारित था, जिसमें यह दर्शाया गया है कि मनुष्य प्रकृति की संरचना है।यह प्रकृति पंचतत्वों- पृथ्वी, जल, पावक, गगन, समीर से संचालित होती है।इनका संतुलन ही मनुष्य के जीवन के संतुलन को बनाए रखता है।इसी को आधार मानकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमशः पंचमहाभूत तत्वों के मूल्य को नृत्य नाटिका के रूप में प्रस्तुत किया गया।विद्यार्थियों ने पौराणिक कथाओं से साथ-साथ मानव जीवन में प्रकृति के मूल्य को दर्शाया।बाल कलाकरों द्वारा दर्शकों को यह सीख दी गई कि हम प्रकृति की और प्रकृति हमारी धरोहर है इसका दोहन न होने दें।पर्यावरण के संरक्षण में अपना योगदान दें। भारतीय संस्कृति को संरक्षित करने के लिए पौराणिकता को आधार मानकर मंचन किया गया।कलात्मक प्रस्तुति में विद्यार्थियों की शास्त्रीय सामूहिक नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों के मन को मोह लिया।संपूर्ण विद्यालय उत्सव के भावों से ओतप्रोत रहा।प्राचार्या स्मिता साही ने विद्यालय की वार्षिक रिपोट प्रस्तुत की, जिसमें विद्यालय की प्रगति व विद्यार्थियों की अनेकानेक गतिविधियों को दर्शाया गया।कार्यक्रम की सराहना करते हुए श्री नागेश ने कहा कि पौराणिकता व प्रकृति संरक्षण पर आधारित प्रस्तुतियाँ एक अलग संदेश दे रही हैं, जिससे मानव-समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए।इसी क्रम में मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह ने विद्यार्थियों की संवाद योजना व वेशभूषा की सराहना की।विद्यालय की उपप्रधानाचार्या मनीषा वैष्णव ने आए हुए अतिथियों व कार्यक्रम समन्वय के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर पर हिंडाल्को रेणुकूट क्लस्टर के सीओओ एन. नागेश, विशिष्ट अतिथि जसबीर सिंह, वनीता वासनिक, वित्त एवं लेखा अधिकारी उज्ज्वल केश, हिण्डाल्को हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ. भास्कर दत्ता, एल्युमिना हेड एन. एन. रॉय, लीगल हेड विवेक कुमार, पब्लिसिटी एवं एडमिन हेड यशवंत कुमार व हिण्डाल्को संस्थान के अन्य गणमान्य पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अभिभावकगण, विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ व विद्यालय परिवार के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।